Custom Search

Tuesday, July 29, 2008

बुद्ध शरणम् गच्छामि, धम्मम शरणम् गच्छामि....


सादर अभिनन्दन,

प्रभाकर गोपालपुरिया एक नया चिट्ठा, 'कुशीनगर' लेकर हाजिर है। इस चिट्ठे के माध्यम से आप सबको भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से परिचित कराया जाएगा। आज कुशीनगर उत्तर-प्रदेश के एक जनपद के रूप में भी आसीन है।
विश्व में भारत का नाम सुविख्यात करनेवाली गौतम बुद्ध की यह नगरी बहुत ही प्राचीन है। आज विश्व के प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में से यह एक है।
बुद्ध शरणम् गच्छामि, धम्मम शरणम् गच्छामि.......

प्रभाकर पाण्डेय

5 comments:

राज भाटिय़ा said...

हमे इन्तजार रहे गा अगली पोस्ट का, धन्यावद

Anonymous said...

अच्छी शुरुवात।

36solutions said...

बहुत ही बढिया प्रयास है, ब्‍लाग का सहीं उपयोग ।

धन्‍यवाद ।

विजय गौड़ said...

कुशीनगर को जानने की उतसुकता रहेगी.

Unknown said...

PANDEY JI NAMASKAR.KUSHINAGAR KE BARE ME AUR JAYADA JANKARI DI .HUM
JANAL CHAHTANI BAHUTE-2 DHANYABAD
NAMASKAR........

 
Custom Search
www.blogvani.com