Custom Search

Monday, January 22, 2018

ठंड का मौसम और कुशीनगर (गुड़, महिया, गन्ने)

जी हाँ, अगर ठंड (जाड़ा) के मौसम में आप कुशीनगर (भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली) के दर्शन हेतु जाते हैं तो याद रखें, गर्म कपड़े जरूर पहने रहें। जी हाँ, जाड़े में यहाँ काफी ठंड पड़ती है और कुहासे के कारण पास की ही वस्तुएँ बहुत कठिनाई से दिखती हैं। आप स्वेटर, कोट के साथ ही सर पर कनटोप जरूर पहनें और मफलर से भी कान को बाँध कर रखें।
ठंड के मौसम में कुशीनगर भी थोड़ा सुस्त हो जाता है पर ठंड में कुशीनगर दर्शन एक अद्वितीय, अप्रतिम, अलौकिक दर्शन, भ्रमण का परमानंद दे जाता है।


ठंड में जाते हैं तो गरमागरम समोसे और चाय का आनंद जरूर उठाएँ।
(विदेशी सैलानियों के साथ ही गरम समोसे का आनंद उठाते हुए गोलू, सोनू, राज व प्रभात)






विदेशी सैलानियों के साथ ही गरम समोसे का आनंद उठाते हुए गोलू, सोनू, राज व प्रभात




























मार्ग खाली दिखे तो किनारे की पटरी पर थोड़ा दौड़कर भी शरीर को गरम किया जा सकता है।







देवरिया कसया मार्ग पर कुशीनगर मोड़ पर आप गरमा-गरम गुड़, महिया और साथ ही चाहें तो गन्ने का भी आनंद उठा सकते हैं।
गरमा-गरम गुड़








































वैसे ठंड के मौसम में गरमा-गरम चाय पीने का भी आनंद उठाया जा सकता है।



तो कुछ और चित्रों के साथ मैं अपनी लेखनी को विराम देता हूँ....फिर मिलेंगे। जय-जय।





रामाभार स्तूप















बुद्ध सरोवर




















एक दुकान पर गरम चाय की राह देखते






















जय-जय...फिर मिलेंगे....कुछ और जानकारी और नवीनतम छायाचित्रों के साथ।


 
Custom Search
www.blogvani.com